
मेरा नाम भूरा है... लोग डंडे ले कर मेरे पीछे भागते है... पत्थरो से मुझे मारते है... मुझे दर्द होता है... फिर मैं बहुत डर जाता हूं। फिर मैं सोचता हूं मैंने क्या गलत किया... मै तो भूखा-प्यासा खाने की उम्मीद मे ही तो आप इंसानों के आस-पास घूमता हूं... मुझे नही पता खाने के लिये पैसे चाहिये होते है l क्या प्यार काफी नही दो रोटी के लिये?? मेरे अंदर भी खून है, हड्डियां है, दिल है.. सच्ची बहुत दर्द होता है... मैं तो बता भी नहीं सकता ... प्लीज मुझे मत मारो। 😥😭 अगर रोटी देने की हैसियत नहीं है तो मारो भी मत साहब....।