भक्ति क्यों करनी चाहिए
हम बार-बार आपको भक्ति के बारे मे चेताते रहते है, आइए जानते है आखिर भक्ति क्यु करनी चाहिए:- आज आप भूख लगते ही अपनी सुविधा अनुसार भोजन कर लेते है, एक दिन भूखा रहकर देखिए क्या हाल होता है, और अब कुत्ते के जीवन के बारे में सोचिए जो एक टूक के लिए घर घर घूमता रेहता है और वो भी रेत मे गिरा हुआ खाता है और की बार वो भी ना मिले तो गंद खाके पेट की भूख को शांत करने की सोचता है। ऐसे ही आप छोटी सी खरोंच लगते ही तिलमिला उठते है, कुछ छोटी मोटी बीमारी या पेट में दर्द होते ही डॉक्टर के पास पहुच जाते है, अब एक गधे के जीवन को सोचिए जो दिन भर वजन ढोता है, लट्ठ भी खाता है, और कई बार घाव होने पर कौवे उसके घाव पर चोंच मार रहे है, उसके उपर वजन अलग से, तो सोचकर देखिए उस पीड़ा को और अंत मे खाने को गंद ही मिलता है। 👆ये सब हुआ उस मालिक की सही भक्ति ना करने के कारण, जिसके कारण हम ऐसी ऐसी चौरासी लाख योनियों में घूमते रहते है, और महा कष्ट उठाते है। अब आपको इस दुर्लभ समय मानव जीवन मिला है, तो क्यु ना इस मानव जीवन का फायदा उठाए और सही गुरु की तलाश करे, जिसकी पहचान हमारे धार्मिक ग्रंथो (गीता, वेद, पुराण) मे बतायी है, उ...