भक्ति क्यों करनी चाहिए
हम बार-बार आपको भक्ति के बारे मे चेताते रहते है, आइए जानते है आखिर भक्ति क्यु करनी चाहिए:-
आज आप भूख लगते ही अपनी सुविधा अनुसार भोजन कर लेते है, एक दिन भूखा रहकर देखिए क्या हाल होता है, और अब कुत्ते के जीवन के बारे में सोचिए जो एक टूक के लिए घर घर घूमता रेहता है और वो भी रेत मे गिरा हुआ खाता है और की बार वो भी ना मिले तो गंद खाके पेट की भूख को शांत करने की सोचता है।
ऐसे ही आप छोटी सी खरोंच लगते ही तिलमिला उठते है, कुछ छोटी मोटी बीमारी या पेट में दर्द होते ही डॉक्टर के पास पहुच जाते है, अब एक गधे के जीवन को सोचिए जो दिन भर वजन ढोता है, लट्ठ भी खाता है, और कई बार घाव होने पर कौवे उसके घाव पर चोंच मार रहे है, उसके उपर वजन अलग से, तो सोचकर देखिए उस पीड़ा को और अंत मे खाने को गंद ही मिलता है।
👆ये सब हुआ उस मालिक की सही भक्ति ना करने के कारण, जिसके कारण हम ऐसी ऐसी चौरासी लाख योनियों में घूमते रहते है, और महा कष्ट उठाते है। अब आपको इस दुर्लभ समय मानव जीवन मिला है, तो क्यु ना इस मानव जीवन का फायदा उठाए और सही गुरु की तलाश करे, जिसकी पहचान हमारे धार्मिक ग्रंथो (गीता, वेद, पुराण) मे बतायी है, उन्हें पढ़े और खुद पहचान करे पूर्ण गुरु और पूर्ण भगवान की। आइए अब जानते है आखिर सही भक्ति से होगा क्या 👇
सही भक्ति करने से इस जीवन में आए कष्ट दूर होते है, ताकि आप इस मानव जीवन मे सुखी रह सके। और मरने के बाद चौरासी लाख योनियों की बजाय उस लोक में जाएंगे जिसे गीता में शास्वत स्थान कहा है, जहा ना मृत्यु है, ना कोई दुख है, सर्व सुविधाएं है, समानता है और सबसे अच्छी बात हम अपने असली पिता कबीर परमात्मा के पास रहते है। इसलिए सभी से प्राथना है एक बार विचार जरूर करे
और अधिक जानकारी के लिए साधना tv शाम 7:30 बजे जरूर देखे और पढ़े पुस्तक ज्ञान गंगा 🙏🙏
Comments
Post a Comment
Sat bhgti ki sahi vidi Jane ke liye hum se Jude