Sainto ki shiksha

Kabir is supreme God 

Real God is Kabir
Those who believe GOD is formless must listen spiritual discourses of great Saint Rampalji and know Who is GOD? Where does HE resides? How does HE look? How to achieve him? basis facts and proofs from all holy books

#पवित्र_गीता_जी_का_ज्ञान_किसने_कहा ?

पवित्र गीता जी के ज्ञान को उस समय बोला गया था जब महाभारत का युद्ध होने जा रहा था। अर्जुन ने युद्ध करने से इन्कार कर दिया था। युद्ध क्यों हो रहा था? इस युद्ध को धर्मयुद्ध की संज्ञा भी नहीं दी जा सकती क्योंकि दो परिवारों का सम्पत्ति वितरण का विषय था। कौरवों तथा पाण्डवों का सम्पत्ति बंटवारा नहीं हो रहा था। कौरवों ने पाण्डवों को आधा राज्य भी देने से मना कर दिया था। दोनों पक्षों का बीच-बचाव करने के लिए प्रभु श्री कृष्ण जी तीन बार शान्ति दूत बन कर गए। परन्तु दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जिद्द पर अटल थे। श्री कृष्ण जी ने युद्ध से होने वाली हानि से भी परिचित कराते हुए कहा कि न जाने कितनी बहन विधवा होंगी ? न जाने कितने बच्चे अनाथ होंगे ? महापाप के अतिरिक्त कुछ नहीं मिलेगा। युद्ध में न जाने कौन मरे, कौन बचे ? तीसरी बार जब श्री कृष्ण जी समझौता करवाने गए तो दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष वाले राजाओं की सेना सहित सूची पत्रा दिखाया तथा कहा कि इतने राजा हमारे पक्ष में हैं तथा इतने हमारे पक्ष में। जब श्री कृष्ण जी ने देखा कि दोनों ही पक्ष टस से मस नहीं हो

रहे हैं, युद्ध के लिए तैयार हो चुके हैं। तब श्री कृष्ण जी ने सोचा कि एक दाव और है वह भी आज लगा देता हूँ। श्री कृष्ण जी ने सोचा कि कहीं पाण्डव मेरे सम्बन्धी होने के कारण अपनी जिद्द इसलिए न छोड़ रहे हों कि श्री कृष्ण हमारे साथ हैं, विजय हमारी ही होगी (क्योंकि श्री कृष्ण जी की बहन सुभद्रा जी का विवाह श्री अर्जुन जी से हुआ था)। श्री कृष्ण जी ने कहा कि एक तरफ मेरी सर्व सेना होगी और दूसरी तरफ मैं होऊँगा और इसके साथ-साथ मैं वचन बद्ध भी होता हूँ कि मैं हथियार भी नहीं उठाऊँगा। 

भगवान न भूलो
कबीरसाहेब जी- तीन लोक पिंजरा भया ,पाप,पुण्य, दो जाल सभी जीव भोजन भये एक खाने वाला काल।
गरीबदासजी-एक पापी एक पुनयी आया एक है सुम दलेल रे।
बिना भजन कोई काम नही आवै,सब है यम की जेल रे।।
भजन पूर्णप्रमात्मा का करना है। जिससे मोक्ष होगा।
सन्त रामपालजी महाराज जी 
वही मोक्ष मन्त्र दे रहे है जिससे मोक्ष प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए देखे साधना tv 7:30 pm

अधिक जानकारी के लिए यह क्किल्क करे। 

Comments

Popular posts from this blog

परनारी पैनी छुरी, तीन ठौर से खाय। धन हरे, यौवन हरे, अंत नरक ले जाए।।

Story of sant ravidas ji